Tag Archives: #SummerFun

रॉयल सर्कस का भव्य उद्घाटन बरेली में

बरेली शहर के सँजय कम्युनिटी हॉल में 23 जुलाई, 2025 की शाम 7 बजे रॉयल सर्कस के शुभारंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय महापौर डॉ. उमेश गौतम ने किया। इस अवसर पर आकाश बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री श्याम सिंह राठौर और मार्केटिंग हेड श्री अजय सक्सेना भी मौजूद रहे।

अतिथियों ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया और उनकी छुपी प्रतिभा को सामने लाने की सराहना की।

शो का समय व टिकट:

  • दिनांक: 24 जुलाई से 3 अगस्त, 2025 तक
  • प्रतिदिन 3 शो:
  • सुबह 1 बजे
  • दोपहर 4 बजे
  • शाम 7 बजे
  • अवधि: 1 घंटा 30 मिनट
  • टिकट: ऑनलाइन बुकिंग या सर्कस कार्यालय से उपलब्ध

इस रोमांचक सर्कस का आनंद लेने के लिए जल्दी टिकट बुक करें! 🎪🎟️