Tag Archives: GaneshutsavHaldwani

सामाजिक मंच के गणेश महोत्सव में छाए भजनों के रंग, नन्हे कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी

हल्द्वानी, : देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों और भजन संध्या ने समां बांध दिया।

महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः कालीन पूजा का शुभारंभ पुरोहित हरि कृष्ण जोशी ने विधि-विधान से किया। इस पूजा में मुख्य कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष राजकुमार और संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल ने यजमान के रूप में शिरकत की।

दिन भर चले आयोजन की शाम भजन संध्या के नाम रही, जहाँ लोकप्रिय गायिका नीलम गंगोला ने अपने मधुर स्वर में भगवान श्री गणेश और खाटू श्याम जी के भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों पर लोग झूम उठे और मंच पर भजनों की धूम मच गई।

इससे पहले, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हल्द्वानी के स्थानीय नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुंदर झांकियों और नृ्यनाटिकाओं से हुई। बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें खूब सराहना मिली।

इस अवसर पर संस्था के सह-संस्थापक राजकुमार केसरवानी, संरक्षक पवन गुप्ता, अध्यक्ष मिंटू गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती और भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, राकेश प्रसाद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एडवोकेट बिंदेश गुप्ता, भोला केसरवानी और गिरीशचंद्र केसरवानी उपस्थित रहे। उन्होंने इस पवित्र आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं।

यह गणेश महोत्सव हल्द्वानी में एक प्रमुख सामाजिक-धार्मिक आयोजन के रूप में उभर रहा है, जो न केवल भक्ति बल्कि सामुदायिक सद्भाव का भी एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।