Tag Archives: Bulldozer Action in Bareilly

तौकीर रजा को पनाह देने वाले फरहत का आशियाना खतरे में, बेटी पहुँची DM दरबार बोली – “हमारा घर मत तोड़िए साहब”


बरेली। हालिया बरेली उपद्रव (Bareilly Violence) का असर अब लगातार मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) और उनके करीबी लोगों तक पहुँचता जा रहा है। इसी कड़ी में फाइक एन्क्लेव फेस-2 निवासी फरहत अहमद (Farhat Ahmed) का घर अब प्रशासनिक कार्रवाई के निशाने पर है। आरोप है कि फरहत ने बवाल के दिन तौकीर रजा को अपने घर में पनाह दी थी। इसके बाद से ही बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने उनके घर को चिह्नित कर लिया है और किसी भी वक्त यहाँ बुलडोज़र चल सकता है।

बीडीए ने किया मकान का सर्वे

सोमवार को बीडीए टीम फरहत अहमद के घर पहुँची और पूरे मकान का सर्वे व वीडियो रिकॉर्डिंग की। हालांकि पुलिस बल की कमी के कारण तत्काल ध्वस्तीकरण नहीं हो सका, लेकिन प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि अब किसी भी दिन Bulldozer Action in Bareilly शुरू हो सकता है।

बेटी पहुँची जिलाधिकारी के दरबार

मंगलवार को फरहत अहमद की बेटी रोते-रोते जिलाधिकारी अविनाश सिंह (DM Avinash Singh) के पास पहुँची और हाथ जोड़कर अपील की –
“साहब, हमने कोई गुनाह नहीं किया है। हमारा घर मत तोड़िए। हम निर्दोष हैं, हमें बेघर न किया जाए।”
उसकी इस भावुक गुहार ने कलेक्ट्रेट में मौजूद लोगों को भी भावुक कर दिया।

फरहत और बेटा पहले से जेल में

जानकारी के मुताबिक फरहत अहमद और उसका बेटा फरमान उपद्रव के बाद से ही जेल में बंद हैं। पुलिस का आरोप है कि बवाल के दौरान दोनों न केवल तौकीर रजा के साथ मौजूद थे बल्कि कई लोगों को फोन कर मौके पर बुलाया था। इसी आधार पर उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और अब उनके घर को भी अवैध निर्माण बताकर गिराने की तैयारी चल रही है।

तौकीर रजा का करीबी माना जाता है फरहत

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फरहत अहमद, मौलाना तौकीर रजा का नजदीकी है। जिस दिन शहर में उपद्रव हुआ, उस दिन उसने मौलाना को अपने घर पनाह दी थी। यही कारण है कि पुलिस और प्रशासन अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

प्रशासन का सख्त रुख

जिला प्रशासन का कहना है कि उपद्रव या दंगा फैलाने वालों की मदद करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। यदि मकान अवैध निर्माण के तहत पाया गया तो उसे ध्वस्त किया जाएगा। अधिकारियों ने साफ किया कि किसी भी दोषी को राहत नहीं दी जाएगी।