Tag Archives: वसंत कुंज यौन शोषण कांड

वसंत कुंज यौन शोषण कांड: स्वामी चैतन्यानंद पर गंभीर आरोप, 10 कर्मचारी भी जांच के घेरे में, CCTV फुटेज गायब


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्रतिष्ठित संस्थान से बड़ा यौन शोषण कांड सामने आया है। छात्राओं ने संस्थान से जुड़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थसारथी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह करियर बर्बाद करने की धमकी देकर और लालच का लालच दिखाकर उनका यौन शोषण करता था।

छात्राओं का आरोप है कि आरोपी स्वामी उन्हें डर और प्रलोभन दोनों के जरिए अपने कमरे में बुलाने का दबाव बनाता था। पीड़िताओं का कहना है कि लंबे समय तक स्वामी ने इस तरह के हथकंडों से कई छात्राओं का शोषण किया।

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए अब संस्थान के करीब 10 कर्मचारियों को भी रडार पर लिया है। आरोप है कि ये कर्मचारी या तो सीधे तौर पर इस कांड में शामिल थे या फिर आरोपी को बचाने में मददगार साबित हुए।

जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि करीब 50 छात्राओं के चैट डिलीट कर दिए गए हैं और संस्थान का CCTV फुटेज भी गायब है, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की गई है।

दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और जल्द ही स्वामी चैतन्यानंद तथा अन्य दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की संभावना है। वहीं, पीड़ित छात्राओं ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि सभी दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए।

👉 यह मामला न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश में शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा, महिला अधिकारों और संस्थागत जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।