Tag Archives: रावल कला गांव समाचार

रावल कला के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि के रास्ते को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन, पंचायत विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

रावल कला गांव के ग्रामीणों ने श्मशान भूमि के खराब रास्ते को लेकर पंचायत विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन, चार साल से नहीं हुआ कोई सुधार।

भुता (बरेली)। विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज़ रावल कला गांव के ग्रामीणों ने रविवार को श्मशान भूमि के रास्ते की खराब हालत को लेकर ज़बरदस्त प्रदर्शन और नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पंचायत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाकर विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव से श्मशान भूमि तक जाने वाला यह एकमात्र रास्ता पिछले चार सालों से दलदल में तब्दील है। बरसात में तो यहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि शिकायतें कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक अधिकारियों से की गईं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। प्रदर्शन में अशोक कुमार, सोमपाल गंगवार, कृष्णपाल, अभिषेक गंगवार, राकेश गंगवार, कमलेश गंगवार, शांति देवी, विमला देवी, प्रीति, नत्थू लाल, रामकली, रामसरन, दामोदर स्वरूप, बबली देवी, मीना देवी, सोनी और विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।