Tag Archives: भवन खरीदने वालों को चेतावनी

बरेली विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई – अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही, खरीददारों को दी चेतावनी


Reporting by
AJAY SAXENA
BAREILLY
9412527799.
9412627799.

बरेली, 06 अक्टूबर 2025।
बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) की प्रवर्तन टीम ने आज शहर के विभिन्न इलाकों में कई अवैध निर्माणों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सीलिंग की कार्यवाही की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत की गई।

प्राधिकरण के अवर अभियंता श्री संदीप कुमार, श्री अजीत साहनी, श्री सीताराम, श्री सुरेन्द्र द्विवेदी, सहायक अभियंता श्री धर्मवीर सिंह, श्री गजेन्द्र कुमार शर्मा, तथा विशेष कार्याधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रवर्तन टीम ने निम्नलिखित स्थलों पर अवैध निर्माणों को सील किया—

1️⃣ थाना प्रेमनगर, कोहाड़ापीर पुल के नीचेश्री कय्यूम खाँ उर्फ मुन्ना द्वारा लगभग 40 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध व्यावसायिक शोरूम संचालित किया जा रहा था।
2️⃣ थाना इज्जतनगर, मोहल्ला फरीदापुर चौधरीश्री वाजिद बेग द्वारा लगभग 1200 वर्गमीटर में बारात घर का संचालन।
3️⃣ वीर सावरकर नगर, 100 फिटा रोडश्री नाजिर खाँ द्वारा लगभग 300 वर्गमीटर में गैराज संचालन।
4️⃣ थाना कैन्ट, ग्राम मोहनपुर ठिरियाश्री जाकिर प्रधान द्वारा लगभग 300 वर्गमीटर में जिम का संचालन।
5️⃣ थाना कैन्ट, ग्राम मोहनपुर ठिरियाश्री इरफान द्वारा लगभग 500 वर्गमीटर में वर्कशॉप का संचालन।

इन सभी अवैध निर्माणों के विरुद्ध सीलिंग की कार्यवाही की गई है।

प्राधिकरण ने आम जनता को चेतावनी दी है कि किसी भी भवन या भूखंड की खरीदारी से पहले उसकी मानचित्र स्वीकृति (Map Approval) की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्माण या प्लॉटिंग को पूरी तरह अवैध घोषित किया गया है।

बरेली विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई व्यक्ति बिना स्वीकृति निर्माण करता है या ऐसे निर्माणों की खरीद करता है, तो उसके विरुद्ध ध्वस्तीकरण (Demolition) की कार्रवाई भी की जा सकती है। ऐसे मामलों की पूरी जिम्मेदारी निर्माणकर्ता या खरीददार की स्वयं की होगी।

प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए भवन/भूखंड की खरीद से बचें, ताकि भविष्य में किसी भी कानूनी या आर्थिक परेशानी से बचा जा सके।