Tag Archives: ऑटो चालकों के अवैध स्टैंड से बढ़ी परेशानी

बरेली के बीसलपुर चौराहा पर ऑटो रिक्शा चालकों ने बनाया अवैध स्टैंड। ट्रैफिक जाम से परेशान जनता, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा।


🗞️ रिपोर्टिंग : अजय सक्सेना, बरेली
📞 संपर्क: 9412527799, 9412627799

🚦बीसलपुर चौराहा बरेली पर अवैध ऑटो स्टैंड से यातायात बाधित, प्रशासन की लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा

बरेली (7 अक्टूबर 2025)।
बरेली के पीलीभीत बाइपास रोड स्थित बीसलपुर चौराहा पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। प्रकाश कांटिनेंटल होटल के बाहर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा अवैध वाहन स्टैंड बना लिया गया है, जिससे मुख्य सड़क पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क किनारे खड़े ऑटो रिक्शा और टैम्पो ने पूरे रास्ते को घेर रखा है। इसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है और आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता जा रहा है।

इसके बावजूद नगर-निगम विभाग और ट्रैफिक पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की यह उदासीनता और लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और ट्रैफिक विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़क पर अतिक्रमण हटाकर यातायात सुचारू किया जा सके और आम जनता को राहत मिल सके।

“बरेली बीसलपुर चौराहा पर अवैध ऑटो स्टैंड से जाम, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रहा हादसे का खतरा”