
रिपोर्टिंग:
📍 अजय सक्सेना
📞 9412527799, 9412627799
स्थान: बरेली-शहर
बरेली। शहर की विख्यात कॉलोनी पवन विहार फेज-5, जो कि पीलीभीत बाइपास रोड और फाइक एन्क्लेव क्षेत्र का हिस्सा है, वहां की सड़क का हाल बेहाल है। करीब 25 से 30 हजार परिवार पिछले तीन दशकों से यहां निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक नगर निगम विभाग ने इस क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जगह-जगह कीचड़, गड्ढे और जलभराव की समस्या से लोगों का जीवन कठिन हो गया है।
इसी मार्ग पर नगर निगम की बड़ी पानी की टंकी (OHT) भी स्थित है, जो आसपास के लोगों को पानी की आपूर्ति करती है। लेकिन इसके ठीक नीचे ही एक विशालकाय गंदा तालाब बना हुआ है, जहां से लगातार दुर्गंध, मच्छर और मक्खियों का प्रकोप फैला रहता है। इस कारण आसपास के घरों में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय समाजसेवी अजय सक्सेना (बरेली-शहर) और जी.डी. गंगवार ने इस गंभीर समस्या को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई, ताकि नगर निगम विभाग इस दिशा में जागरूकता और कार्यवाही दिखाए।
स्थानीय निवासियों की मांग:
- पक्की सड़क का तत्काल निर्माण किया जाए
- तालाब की सफाई और निकासी व्यवस्था सुधारी जाए
- मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए फॉगिंग की जाए