स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा का शुभारंभ, 2163 लोगों ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


Reporting -Rajkumar Kesarwani, Haldwani

हल्द्वानी। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पर्व पखवाड़ा” की शुरुआत बुधवार को हल्द्वानी बेस चिकित्सालय से हुई। शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें हजारों लोगों ने स्वास्थ्य परामर्श और उपचार का लाभ उठाया।

शिविर में 2163 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनका उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। इसके साथ ही 90 मरीजों का निःशुल्क अल्ट्रासाउंड, 92 का एक्स-रे, 1428 लोगों की शुगर जांच, 197 का हीमोग्लोबिन परीक्षण, 429 लोगों की कैंसर जांच और 58 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। सभी को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।

जिलेभर में स्वास्थ्य शिविर

शुभारंभ अवसर पर जिले के भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय सहित 12 अन्य अस्पतालों में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए। वहीं, जनपद के 103 आरोग्य मंदिरों में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

शिविरों में आयुर्वेद विभाग, बाल विकास, कृषि विभाग और विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए। बड़ी संख्या में नागरिकों ने जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ लिया।

सांसद अजय भट्ट का संबोधन

मुख्य अतिथि सांसद नैनीताल-उधम सिंह नगर अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रौद्योगिकी और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का जन्मदिवस सेवा और समर्पण को समर्पित है, और इसी कड़ी में स्वास्थ्य शिविर जैसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री की सोच “सशक्त भारत–समृद्ध भारत” को जमीनी स्तर पर साकार करने के लिए कार्यरत है।

वर्चुअल संबोधन और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों ने प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश के धार से हुआ वर्चुअल संबोधन भी देखा और सुना। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, विधायक राम सिंह कैड़ा, मेयर गजराज बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *