श्री गणेश महोत्सव में आलोक श्रीवास्तव के भजनों से झूम उठा पंडाल

हल्द्वानी (राजकुमार केसरवानी)

देवभूमि सामाजिक मंच द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव के पांचवें दिन गायक आलोक श्रीवास्तव और उनकी जागरण पार्टी के भजनों ने पंडाल में आध्यात्मिक और उल्लासपूर्ण माहौल बना दिया। उनके मधुर भजनों पर पूरा पंडाल झूम उठा।

महोत्सव के पांचवें दिन की प्रातः कालीन पूजा का शुभारंभ पुरोहित हरि कृष्ण जोशी ने किया। इस अवसर पर मंच के यजमान सह संस्थापक राजकुमार केसरवानी, महामंत्री अजय कृष्ण गोयल, मुख्य कार्यक्रम संयोजक गणेश प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष राजकुमार आनंद और संगठन मंत्री पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपने मनमोहक प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में संरक्षक पवन गुप्ता, डब्बू श्री राम गुप्ता, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुन्दर लाल मौर्य, अध्यक्ष मिंटू गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल सिंह जीना, गोकुलचंद केसरवानी, मुख्य कार्यक्रम संयोजक हिमांशु वाष्र्णेय, किशोर वाष्र्णेय, मंत्री चंद्रप्रकाश केसरवानी और सोनू जीना सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने शिरकत की।

इससे पूर्व, गायक यश केसरवानी ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *