जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, जननी सुरक्षा योजना व संचारी रोगों की समीक्षा

विकास भवन, BareillyNews
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव, संचारी रोग नियंत्रण, ई-संजीवनी, आभा आईडी, आरसीएच पोर्टल, तथा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान शीघ्र करने के निर्देश
बैठक में पाया गया कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत कई गर्भवती महिलाओं का भुगतान अभी लंबित है। इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लंबित भुगतान अतिशीघ्र कराए जाएं। साथ ही आशाओं का बकाया मानदेय भी शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए गए।

ई-संजीवनी व आभा आईडी की समीक्षा
डीएम ने अस्पतालों में ई-संजीवनी पोर्टल के अंतर्गत उपचार पाने वाले मरीजों का नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए, ताकि बाद में उनकी स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता की जानकारी ली जा सके।
इसके साथ ही आभा आईडी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा गया कि जिन अस्पतालों में आभा आईडी बनने की दर 30% से कम है, वहाँ विशेष अभियान चलाकर आईडी निर्माण में तेजी लाई जाए।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु आशाओं को निर्देश
संस्थागत प्रसव की दर कम पाए जाने वाले ब्लॉकों में आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं सुरक्षित प्रसव के लिए अस्पतालों में आएं।

पोषण ट्रैकर पोर्टल व संचारी रोग नियंत्रण पर विशेष ध्यान
बैठक में पोषण ट्रैकर पोर्टल पर सैम (SAM) और मैम (MAM) बच्चों की समय से फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। संचारी रोग नियंत्रण और शल्य चिकित्सकों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने रिपोर्ट मांगी। साथ ही एम.ओ.आई.सी. को निर्देश दिए गए कि जो आशा/एएनएम कार्य नहीं कर रही हैं, उन्हें नोटिस देकर हटाए जाने की कार्रवाई की जाए।

विद्यालयों में मलेरिया व डेंगू से जागरूकता
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी स्मार्ट क्लासों में मलेरिया व डेंगू से बचाव संबंधी वीडियो दिखाए जाएं, जिससे बच्चों में स्वच्छता और रोगों से बचाव को लेकर जागरूकता बढ़े।

उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एम.ओ.आई.सी. सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


अगर आप चाहें तो इस लेख को ब्लॉग या समाचार पोर्टल पर पब्लिश करने योग्य बनाया जा सकता है—जैसे कि टैग्स, मेटा डिस्क्रिप्शन और आकर्षक शीर्षक जो SEO में मदद करें। बताइए, आपको किस तरह चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *