एमबी राजकीय महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन

राजकुमार केसरवानी
हल्द्वानी, 14 अगस्त 2025

एमबी राजकीय महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज (14 अगस्त 2025) तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस वर्ष भी महाविद्यालय ने पिछले वर्ष की तरह ही देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया।

रैली का शुभारंभ

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी ने छात्र-छात्राओं को तिरंगा भेंट कर रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को तिरंगा की शपथ दिलाई।

प्राचार्य का संदेश

प्राचार्य प्रो. बनकोटी ने कहा कि “आजादी का अमृत पर्व हम सभी के लिए गर्व और उत्साह का अवसर है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न केवल देश के गौरव और सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी एकता, अखंडता और बलिदान की भावना को भी दर्शाता है।”

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति एवं प्रतिभागी

इस अवसर पर निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे:

  • एनसीसी 24 यूके गर्ल्स की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. ज्योत टम्टा
  • 78 यूके बटालियन से कैप्टन सुरेंद्र सिंह धपोला
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपा सिंह
  • महाविद्यालय के प्राध्यापकगण: डॉ. किरण कर्नाटक, डॉ. कविता बिष्ट, डॉ. हीरा सिंह भाकुनी, डॉ. गोकुल सत्याल, सुरेंद्र सिंह रौतेला
  • एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स: दिव्यांशी, शोभा, अनु, श्रुति, अर्चित, अंजलि, हिमांशु, भारत, कुंदन, संध्या, अरुण, पंकज, योगेश, सुमित, इशा, इल्म, काजल, किरण, स्मिता पाठक आदि।
  • अन्य छात्र-छात्राएं: प्रवीण भंडारी, राजेश भट्ट, मोहित राणा, ममता, खुशी, श्वेता, दीपक, निखिल, उमेद आदि।

इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय ने राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *